हैदराबाद, तेलंगाना की हुसैनसागर झील में रविवार शाम पांच बजे तक भगवान गणेश की दाे हजार से अधिक मूर्तियों को विसर्जित किया गया।
इस झील के आसपास हजाराें लोगों की भीड़ जमा है अाैर शाेभा यात्रा तथा विसर्जन की प्रकिया को देखते हुए यहां का दृश्य बड़ा ही मनोहारी रहा। इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। मूर्तियां विसर्जन का काम सोमवार सुबह तक चलता रहेगा।
मूर्ति विसर्जन की प्रकिया में लोगों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे और सड़क राज्य परिवहन निगम अतिरिक्त सेवाओं का संचालन कर रहा है। इस बीच राज्य के गृह मंत्री एन नरासिम्हा रेड्डी ए पुलिस महानिदेशक महेंदर रेड्डी और पुलिस अायुक्त अंजन कुमार ने विसर्जन प्रकिया की शोभा यात्रा का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद नरासिम्हा रेड्डी ने कहा कि हुसैनसागर झील में विसर्जन की प्रकिया एक ऐतिहासिक घटना रही अौर इसे यादगार बनाने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे तथा विभिन्न विभागों में बेहतर समन्वय रहा।