जयपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजस्थान पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को 24000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सिपाही ने बलात्कार पीड़िता के पिता से यह राशि डीएनए टेस्ट के नाम पर मांगी थी।
एसीबी के उपाधीक्षक राम सिंह ने कहा,‘‘राज्य सरकार की ओर से डीएनए टेस्ट नि:शुल्क है लेकिन आरोपी हेड कांस्टेबल सिपाही लोकेश मीणा इसके लिए पैसा मांग रहा था। शिकायत के सत्यापन के बाद कार्रवाई की गयी और उसे रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।’’ मीणा डीग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) का रीडर है जिसे इन दिनों क्षेत्राधिकारी (शहर) के साथ लगाया हुआ था।
डीग के एएसपी फरवरी 2018 में हुए एक मामले की जांच कर रहे हैं जिसमें तीन व्यक्तियों पर एक नाबालिग से बलात्कार का आरोप है।
सिंह ने कहा,’इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जब पीड़िता के पिता ने मामले में तेजी लाने की अपील की तो हेड कांस्टेबल मीणा ने डीएनए टेस्ट के शुल्क के रूप में 24000 रुपये मांगे। हालांकि मीणा का इस जांच से कोई लेना देना नहीं है लेकिन वह जांच तेज करने का झांसा दे रहा था।’ इस मामले में एएसपी की भूमिका की भी जांच की जाएगी।