हेमा मालिनी ने सांसद खेल स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

मथुरा, उत्तर प्रदेश के मथुरा में सांसद खेल स्पर्धा के समापन समारोह में सांसद हेमामालिनी ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये।

उत्तर प्रदेश शासन, जिला प्रशासन, खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग मथुरा के तत्वावधान से जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम गणेशरा मथुरा में जिलास्तरीय सांसद खेल स्पर्धा एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वालीबाल, फुटवाल, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का बुधवार को समापन हुआ।

खेलों में जिले की पांच विधानसभाओं के विजेता महिला एवं पुरुष, बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उक्त खेल प्रतियोगिताओं का समापन आज संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सांसद हेमा मालिनी ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा, उपनिदेशक युवा कल्याण विभाग आगरा विवेक चन्द श्रीवास्तव, सांसद खेल स्पर्धा के संयोजक ज्ञानेन्द्र राणा जी, जिला युवा कल्याण अधिकारी पी.एस. गौतम एवं परियोजना अधिकारी नेडा श्री सन्तोष कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

सांसद खेल स्पर्धा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया गया हैं। उक्त प्रतियोगिता के स्वागत समारोह में जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार यादव एवं समस्त जिला खेल कार्यालय मथुरा का स्टाफ, सभी अंशकालिक प्रशिक्षक, माध्यमिक के समस्त खेल अध्यापक, बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त व्यायाम प्रशिक्षक एवं खेल पी.टी.आई. आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button