आजकल ब्राइड्स अपनी हेयरस्टाइल के साथ नए-नए प्रयोग करती हैं। जहां कुछ दुलहनें बालों को कलर या हाइलाइट करवाना पसंद करती हैं, वहीं कुछ बालों को ऐक्सैसरीज के द्वारा अलग लुक देना चाहती हैं। आइए, जानते हैं कि किस तरह की ऐक्सैसरीज ब्राइड को परफैक्ट लुक देगी और बालों को कलर करवाने वाली दुलहनों को किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए…
हेयर ऐक्सैसरीज:-हेयर ऐक्सैसरीज से ब्राइडल हेयरस्टाइल काफी ग्लैमरस और ज्वैलसीफाई लगती है। अगर ब्राइडल हेयर ऐक्सैसरीज की बात करें तो बीडेड चेन, ग्लिटरिंग हेयरबैंड्स, ज्वैल्ड पिन्स, मांगटीका और झूमर जैसे अनेक औप्शन मौजूद हैं।
बीडेड चेन्स:-ये पर्ल्स और स्टोंस दोनों की हो सकती हैं, जिन्हें हेयर बन के साथ कैरी किया जा सकता है। झूमर:-झूमर पर्ल और स्टोन दोनों में स्टाइलिश लगते हैं। ब्राइड अगर चाहे तो गोल्डन ज्वैलरी के साथ कलरफुल झूमर भी कैरी कर सकती हैं
मांगटीका:-किसी भी इंडियन ब्राइड को परफैक्ट लुक देने में मांगटीका महत्त्वपूर्ण रोल अदा करता है। मार्केट में कुंदन, क्रिस्टल, पर्ल, स्टोन मांगटीका की बहुत वैरायटी उपलब्ध हैं। अपने आउटफिट के साथ मैच कर के कोई भी ब्राइड स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक पा सकती है।
टियारा:- यह किसी भी ब्राइड को प्रिंसेस लुक देता है। यह फूलों से ले कर स्टोन, पर्ल किसी का भी हो सकता है। हेयर कलर के बाद सावधानियां…
हेयर कलर कराना आसान होता है, लेकिन अगर सही देखभाल न की जाए तो कलर जल्दी हटने लगता है, इसलिए अच्छी क्वालिटी का कलर प्रिवैंट शैंपू का इस्तेमाल करें। यह कलर को जल्दी हलका होने से रोकता है। कभी कलर्ड बालों में हार्श शैंपू का इस्तेमाल न करें और न ही ऐंटीडैंड्रफ शैंपू चुनें।
कलर किए बालों में कोई भी कंडीशनर न लगाएं। कलर किए बालों के लिए खास बना कंडीशनर ही लगाएं।
कलर किए बालों के लिए तेल जरूरी होता है। ध्यान रहे तेल सिर्फ बालों में ही न लगाएं, बल्कि जड़ों में भी लगाएं।
हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। ये बालों को सौफ्ट बनाते हैं। -हेयर स्पा जरूर लें। यह बालों में ड्राईनैस की समस्या को दूर करता है। -कलर किए बालों को तेज धूप से बचाएं।