अंकारा , तुर्की के पूर्वी बिटलिस प्रांत में एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है।
तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। तुर्की की सेना का एक कॉगर हेलीकॉप्टर गुरुवार को उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वह बिंगोल से तातवन की ओर जा रहा था।
इससे पहले रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किए गए वक्तव्य के मुताबिक नौ लोगों की मौत हो गयी थी जबकि चार अन्य घायल हो गए थे। तुर्की सेना की आठवीं कोर के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उस्मान इरबास भी इस हादसे में मारे गए हैं।
इस दुर्घटना के लिए हेलीकॉप्टर में हुई तकनीकी खराबी और खराब मौसम संबंधी परिस्थितियों को जिम्मेदार माना जा रहा है।