हैदराबाद में आरएसएस के कुलपति के कारण रोहित नेआत्महत्या की-राहुल गांधी

rahul-gandhi_650x400_71454663782लखनऊ , कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ अम्बेडकर ने जो संविधान दिया, उसमें हिन्दुस्तान के हर व्यक्ति को अवसर दिया गया है, मगर दूसरी तरफ आरएसएस मनुवादी सोच थोपना चाहती है।  हैदराबाद के छात्र रोहित वेमुला आत्महत्या प्रकरण का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, ‘हिन्दुस्तान की सरकार ने मारा है। कुलपतियों की सूची देखिये, सब के सब आरएसएस के हैं। हैदराबाद में आरएसएस का कट्टर आदमी वीसी (कुलपति) बना हुआ है, उसी ने वेमुला को दबाया जिसकी वजह से उसे आत्महत्या करनी पडी।’राहुल ने लखनऊ मे पार्टी की प्रदेश इकाई की तरफ से आयोजित ’दलित नेतृत्व विकास सम्मेलन’ में कहा कि भाजपा और संघ अपनी प्रतिगामी विचारधारा थोपकर देश की प्रगति को रोकने की कोशिश में जुटे हैं।

‘दलित नेतृत्व विकास सम्मेलन’ में राहुल ने कहा, ‘बसपा ने सही काम नहीं किया। बसपा ने दलितों के हित में मायावती के नेतृत्व में ठीक काम नहीं किया। मैं कांशीराम और मायावती को अंतर करके देखता हूं। कांशीराम ने दलितों के लिए अच्छा काम किया मगर उन्होंने जो मंच दिया, मायावती ने उसका सही उपयोग नहीं किया।’

राहुल ने कहा, ‘मायावती ने दलितों के नेतृत्व को दबाया। उन्होंने दलितों के नेतृत्व को कुचलने का काम किया। किसी दलित नेता को आगे नहीं बढ़ने दिया।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलितों को अपनी ओर बुलाना चाहती है। उन्हें मौका देना चाहती है। उत्तर प्रदेश में नहीं, हर प्रदेश में दलितों में युवा नेतृत्व खड़ा करना चाहती है।

 ‘भाजपा एक-एक कर गरीबों के कार्यक्रमों को खत्म करने की कोशिश कर रही है।’ राहुल गांधी ने कहा कि उनसे सवाल किया जाता है कि वह गरीबों के साथ खाना क्यों खाते हैं लेकिन भाजपा के लोग उन्हें पूरी शक्ति देना चाहते हैं, जो सबल होता है। जो पीछे खड़ा है, उसे मारना चाहते हैं। इसलिए वे हैरान होते हैं जब मैं गरीबों के यहां जाकर खाना खाता हूं।’राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मनरेगा जैसी योजना बेकार लगती हैं। गरीब लोगों को रोजगार देना मोदी गलती मानते हैं लेकिन उन्हीं के वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि मनरेगा जैसी कोई दूसरी योजना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैंने जब जेटली जी से कहा कि मोदी जी जिस योजना को बेकार बता रहे हैं, आप उसे अच्छा कार्यक्रम कहते हैं। ये आप क्या कह रहे हैं। ये बात आप बाहर क्यों नहीं कहते। इस पर जेटली चुप हो गये।’

राहुल ने यह भी कहा कि केन्द्र में सत्तारूढ मोदी सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा को व्यवसाय बनाना चाहती है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button