Breaking News

हॉकी इंडिया ने 33 कोर संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की

hockyनई दिल्ली,  हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय शिविर के लिये 33 सदस्यीय कोर संभावित खिलाड़ियों की सूची की घोषणा की जो 14 मार्च से बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण में लगेगा। मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमैंस के मार्गदर्शन में होने वाले राष्ट्रीय शिविर में पिछले साल की स्वर्ण पदक जीतने वाली जूनियर विश्व कप विजेता टीम से 11 खिलाड़ी शामिल हैं। जूनियर टीम के खिलाड़ियों ने हाल में समाप्त हुई हाकी इंडिया लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था।

मंदीप सिंह, हरजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और विकास दहिया इससे पहले सीनियर पुरूष शिविर का हिस्सा रह चुके हैं। डिफेंडर दिप्सान टिर्की और गुरिंदर सिंह, मिडफील्डर सुमित नीलकांत शर्मा, मनप्रीत और सिमरनजीत सिंह, फारवर्ड गुरजांत सिंह कोर ग्रुप में शामिल किये जाने नये खिलाड़ी हैं जिन्हें अप्रैल में होने वाले सुल्तान अजलन शाह कप से पहले कड़ी ट्रेनिंग दी जायेगी जिसके बाद जून में पुरूष हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल लंदन 2017 खेला जायेगा।

मुंबई के 20 वर्षीय गोलकीपर सूरज करकेरा को भी सीनियर पुरूष शिविर के लिये बुलावा मिला है। वह पिछले साल वेलेंसिया में हुए चार देशों के अंतरराष्ट्रीय जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में जूनियर पुरूष टीम का हिस्सा थे। अमित रोहिदास भी कोर संभावित खिलाड़ियों की सूची का हिस्सा हैं। टीम में स्टार खिलाड़ी जैसे पीआर श्रीजेश, सरदार सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, एसवी सुनिल, बीरेंद्र लकड़ा, कोथाजीत सिंह, एसके उथप्पा, चिंगलेनसाना सिंह, तलविंदर सिंह, रमनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, सुरेंदर कुमार, मनप्रीत सिंह शामिल हैं।

ओल्टमैंस ने कहा, नये साल की शुरूआत हॉकी इंडिया लीग से काफी व्यस्त रही, जिसमें मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने दबाव में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। जैसा कि मैंने पहले कहा है कि कोर संभावितों की चयन प्रक्रिया 2016 और 2017 हॉकी इंडिया लीग में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर की गयी है। यह भारतीय हॉकी के लिये महत्वपूर्ण वर्ष है जिसमें पुरूष हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल लंदन 2017 और दिसंबर में विश्व लीग फाइनल होगा।

कोर संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं… गोलकीपर: आकाश चिकटे, पीआर श्रीजेश, विकास दहिया, सूरज करकेरा डिफेंडर: दिप्सान टिर्की, परदीप मोर, बीरेंद्र लकड़ा, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार, रूपिंदरपाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह, जसजीत सिंह कुलार, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास। मिडफील्डर: चिंगलेनसाना सिंह, एसके उथप्पा, सुमित, सतबीर सिंह, सरदार सिंह, मनप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, नीलकांत शर्मा, मनप्रीत, सिमरनजीत सिंह। फारवर्ड: रमनदीप सिंह, एसवी सुनील, तलविंदर सिंह, मंदीप सिंह, अफ्फान यूसुफ, निक्किन थिमैया, गुरजांत सिंह, आकाशदीप सिंह, ललित उपाध्याय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *