हॉकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने हार के बावजूद उम्मीदों को बुलंद किया : कांग्रेस

नयी दिल्ली,  कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में हार भले ही गई है लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने जिस उत्साह के साथ प्रदर्शन किया है उससे साफ है कि भारत में हाकी का भविष्य उज्ज्वल है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि पहले हाफ में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है हमारे खिलाड़ियों के इस खेल से स्पष्ट होता है कि भारत में हॉकी का भविष्य बहुत अच्छा है।

उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्साहजनक रहा है और उनका उम्दा खेल साबित करता है कि अगले ओलंपिक में स्वर्ण पदक हमारा है।

Related Articles

Back to top button