हॉट सीट पर बैठकर बिग बी ही करेंगे सवाल

मुंबई,  टीवी इतिहास के सबसे लोकप्रिय और सबसे सफल शोज में से एक कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन की मेजबानी को लेकर चल रही अटकलों का दौर थम गया है और इसका प्रसारण करने वाले सोनी चौनल की ओर से साफ कर दिया गया है कि अमिताभ बच्चन ही शो के नए सीजन के लिए हाट सीट पर बैठकर प्रतियोगियों से सवाल करेंगे।

इस शो के नए सीजन की मेजबानी को लेकर काफी दिनों से चर्चाओं का बाजार गरम था और कहा जा रहा था कि इस बार मेजबान बदला जा सकता है। संभावित मेजबानों की लिस्ट में बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा पहले केबीसी के एक सीजन के होस्ट रह चुके शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित तक के नाम थे।

चर्चाओं में माना जा रहा था कि टीआरपी के लिहाज से ये फेरबदल किया जा रहा है, लेकिन इन अटकलों को विराम देते हुए चौनल के अधिकारियों ने कहा कि अमिताभ बच्चन ही इस शो के होस्ट बने रहेंगे, क्योंकि वे इस शो की पहचान हैं और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।  अगस्त से नए सीजन की शुरुआत हो सकती है, लेकिन इस बारे में अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

Related Articles

Back to top button