हॉनर बी 2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत व सारे स्पेसिफिकेशन, 15 महीने की वारंटी

नई दिल्ली,  हुवाई के हॉनर ब्रांड ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन हॉनर बी 2 लॉन्च कर दिया है। हॉनर बी 2 की कीमत 7,499 रुपए है और यह देश के सभी हॉनर पार्टनर स्टोर पर मिलेगा। इस फोन पर 15 महीने की वारंटी दी जा रही है। यह स्मार्टफोन गोल्ड, व्हाइट और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध है। हॉनर बी 2 में 4.5 इंच (854गुना480 पिक्सेल) का एफडब्लूवीजीए डिस्प्ले है।

1जीबी रैम के साथ इसमें 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हॉनर बी 2 में डुअल एलईडडी फ्लैश के साथ एक 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी लेने के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, जो 4जी वोल्टी सपोर्ट के साथ आता है।

फोन को पावर देने के लिए 2100 एमएएच की बैटरी है। हॉनर बी 2 एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है जिसके ऊपर इमोशन यूआई 3.1 दी गई है। इस फोन में एक स्मार्ट की है जो डिवाइस के बांये बेजेल पर दिया गया है। बात करें कनेक्टिविटी की तो इसमें 4जी वोल्टी के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर हैं।

Related Articles

Back to top button