Breaking News

हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए जस्टिन लैंगर और रायली थॉम्पसन

मेलबोर्न , पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और वर्तमान आस्ट्रेलियाई हेड कोच जस्टिन लैंगर और महिला टीम की पूर्व कप्तान रायली थॉम्पसन को गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक बयान में कहा, “ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम कमेटी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) के आठ सदस्य पैनल ने लैंगर और रायली थॉम्पसन को 58 वें और 59 वें हॉल ऑफ फेम के रुप में चुना है।” ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम की स्थापना 1996 में हुई थी।

लैंगर ने 29 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अपने शानदार कैरियर में 105 टेस्ट मैच खेलकर 45.27 के औसत से 7,696 रन बनाए।वहीं, महिला क्रिकेटर थॉम्पसन ने 1972-1985 के बीच 16 टेस्ट और 23 एकदिवसीय मैच खेले हैं और चार बार टीम की कप्तानी की है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा: “जस्टिन और रायली इसके लिए बेहद योग्य हैं और खेल के इन दिग्गजों की अपार उपलब्धियों और योगदान को स्वीकार करना और उनका जश्न मनाना अद्भुत है। जस्टिन का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है।”