Breaking News

होटल के कमरे की छत की पट्टियां टूटने से एक मजदूर की मौत, एक घायल

नागौर,  राजस्थान में नागौर के वल्लभ चौराहे के पास एक होटल में छत की पट्टियां टूटने से एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि अन्य एक घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बुधवार देर रात करीब दो बजे शहर के विजय वल्लभ चौराहे के पास राजलक्ष्मी होटल होटल के पीछे बने एक कमरे की पट्टियां अचानक टूटकर कमरे के अंदर सो रहे होटल में काम करने वाले मजदूर राजू दास और अणदाराम पर गयीं। मलबे की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इत्तिला दी। बाद में 108 एंबुलेंस भी पहुंच गई।

पुलिस ने मलबे में दबे राजू दास और अणदाराम मेघवाल को मलब से निकलवाकर एंबुलेंस की सहायता से नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां राजू दास को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायल अणदाराम मेघवाल का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि कमरे कि छत कमजोर थी। छत के ऊपर एक बड़ी और भारी टंकी रखी हुई थी। जिसमें पानी भरा हुआ था। संभवत: पानी के टंकी के वजन से ही छत की पट्टियां टूट गई और हादसा हुआ।