होटल में गोली लगने से कुक की मौत, मालिक और बाउंसर हिरासत में

जालौन,  उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर रात होटल आशीर्वाद में काम करने वाले एक कुक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान महेश (40) निवासी भांडेर, जिला दतिया (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। वह 24 अक्टूबर को होटल में सेफ (कुक) के रूप में काम करने आया था। बुधवार रात वह होटल की तीसरी मंजिल पर अपने साथी बाउंसर संदीप के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान गोली चलने से महेश की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके से 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक बरामद की गई है, जो होटल मालिक हिमांशु निरंजन (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन देवेंद्र निरंजन का पुत्र) की है। पुलिस ने हिमांशु और बाउंसर संदीप दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। अधिकारियों ने बताया कि सीन रीक्रिएशन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह स्पष्ट करने की कोशिश की जा रही है कि गोली आत्महत्या, दुर्घटना या किसी अन्य कारण से चली। फिलहाल होटल परिसर को सील कर दिया गया है और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Related Articles

Back to top button