नयी दिल्ली, अशोका रोड स्थित ‘रॉयल प्लाजा’ होटल की पहली मंजिल पर आज आग लग गई। दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी देने के लिए सुबह 11 बजकर करीब 40 मिनट पर फोन आया था और दमकल विभाग की पांच गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया।
दोपहर डेढ़ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।