Breaking News

होमगार्ड सैनिकों को इतने माह से नहीं मिला वेतन…..

विदिशा, मध्यप्रदेश के विदिशा जिला मुख्यालय पर होमगार्ड सैनिक पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए विरोध का क्रम बनाए हुए हैं।

होमगार्ड सैनिकों का कहना है कि पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण उनके परिजनों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने प्रतीकात्मक विरोध जताते हुए कल धनतेरस के मौके पर यहां जिला मुख्यालय के संग्रहालय स्थित भगवान कुबेर की प्रतिमा के समक्ष अपना ‘आवेदन’ पेश करते हुए रुका हुआ वेतन दिलाने की मांग की।

वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित होमगार्ड सैनिकों का कहना है कि वे वेतन संबंधी मांग को लेकर अपना आवेदन कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक समेत सभी संबंधित अधिकारियों को दे चुके हैं। उन्होंने मांग की है कि उनका रुका हुआ वेतन तत्काल मुहैया कराया जाए।