‘होमोसेक्सुअल’ बनने को तैयार हैं रणबीर कपूर, लेकिन..

ranbeer kapoorनई दिल्ली,  एक समय था जब पर्दे पर ‘होमोसेक्सुअल’ शख्स का किरदार निभाने से बड़े एक्टर इनकार कर देते थे। लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है। कुछ समय पहले ‘कपूर एंड संस’ में फवाद खान ‘होमोसेक्सुअल’ का किरदार निभाते नजर आए थे। अब रणबीर कपूर भी इस तरह का किरदार निभाने के लिए तैयार हो गए हैं। हालांकि कुछ समय पहले अगर उन्हें ऐसा कोई ऑफर मिलता, तो वह इसके लिए इनकार कर देते। रणबीर ने बताया कि अगर पहले उनके पास इस किरदार को निभाने का ऑफर आता, तो बहुत मुमकिन है कि वह इसे मना कर देते। लेकिन ‘कपूर एंड संस’ में फवाद खान ने होमोसेक्सुअल व्यक्ति का किरदार निभाया था, जिसके बाद दरवाजे खुल गए हैं।

वॉग इंडिया मैगजीन के सितम्बर 2016 के एडिशन में प्रकाशित निर्देशक राजा सेन द्वारा लिए गए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने यह बात कही। इस प्रकार के चुनौतीपूर्ण किरदारों को निभाने के लिए रणबीर ने आलिया भट्ट (उड़ता पंजाब) और फवाद (कपूर एंड संस) की तारीफ की। बड़े पर्दे पर होमोसेक्सुअल व्यक्ति के किरदार को निभाने के बारे में पूछे जाने पर रणबीर ने कहा, ‘बिल्कुल करूंगा। लेकिन, यह किरदार निभाया जा चुका है। फवाद ने इस प्रकार का किरदार निभाकर दूसरे कलाकारों के लिए रास्ता खोल दिया है। वैसे सच कहूं, अगर इससे पहले मेरे पास इस प्रकार का कोई प्रस्ताव आता तो शायद मैं मना कर देता।’ बता दें कि रणबीर फिलहाल अपनी दादी कृष्णा के साथ रह रहे हैं और अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ड्रेगन’ के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं। साथ ही उन्हें अपनी अपकमिंग करण जौहर निर्देशित फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ की रिलीज का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button