इलाहाबाद, जिलाधिकारी संजय कुमार ने होली त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस एवं सम्बधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करने पुलिस अधिकारियों को वीडियोग्राफी कराये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी थानाध्यक्ष, तहसीलदार से उनके क्षेत्र में होलिका दहन के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया की मतगणना के बाद किसी विजयी प्रत्याशी द्वारा कोई भी जुलूस न निकाला जाये, सम्बन्धित थानाध्यक्ष इस बात का पूरा ध्यान रखते हुये विजेता प्रत्याशियों को उनके आवास तक सूचना भिजवा देंगे। उन्होंने त्यौहार के मद्देनजर शिकायतों के लिये कंट्रोल रूम बनाये जाने का निर्देश दिया। इस कंट्रोल रूम में प्रशासन के अलावा विद्युत, जल निगम और नगर निगम के नोडल अधिकारी बैठेंगे। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि त्यौहार के दृष्टिगत अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों की टीम मौजूद रहे तथा प्रमुख सड़कों पर एम्बुलेंस मय चिकित्सक तैनात रहे। किसी भी डाक्टर का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाये। उन्होंने अबकारी विभाग के अधिकारियों से कहा कि त्यौहार के दृष्टिगत इलाहाबाद की थोक तथा फुटकर देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर तथा भांग सहित होटल, रेस्ट्रा एवं बार आदि समस्त आबकारी अनुज्ञापन 13 मार्च को पूर्णतः बन्द रहेंगे तथा समस्त आबकारी अनुज्ञापन 14 मार्च को सायं 5 बजे के बाद खुलेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे 11 से 15 मार्च तक विशेष सर्तक रहेंगे तथा विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल तैनात रखेंगे। चुनाव के दौरान समस्या उत्पन्न होने वाले स्थलों को चिन्हित किया जाये तथा विगत वर्षों के त्यौहार रजिस्टर का भी अवलोकन करते हुए पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिन मार्गों में होली खेली जायेगी उन मार्गों का निरीक्षण कर लिया जाये। कहा की शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जाये, अफवाहों पर कड़ी नजर रखें तथा विशेषकर फेसबुक, वाट्सअप तथा अन्य सोशल मीडिया की निगरानी कर कड़ी नजर रखते हुए अफवाह फैलाने वाले पर अभियोग पंजीकृत किये जाये। एसएसपी ने त्यौहार पर शाराबियों पर विशेष नजर रखने को कहा। एसएसपी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा चौकसी बरती जाये। बैठक में सभी एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।