Breaking News

होली से पहले ट्रेनों में लम्बी वेटिंग, अब स्पेशल ट्रेनों में ही मिल सकती हैं सीटें

train_1456933550लखनऊ, होली से पहले लगभग सभी ट्रेनों में लम्बी वेटिंग है। वहीं कई ट्रेनों में तो वेटिंग का भी टिकट नहीं मिल रहा है। ऐसे में यात्रियों को अब तत्काल या फिर होली स्पेशल ट्रेनों में ही कंफर्म सीट मिल सकती है। लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगर अभी तक ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं कराया है तो अब सीट मिलना मुश्किल है। एक से 11 मार्च तक सभी रूटों की ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट बन गई है। श्रमजीवी, काशी विश्वनाथ और अवध-असम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में नौ से 11 मार्च के बीच अब वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रही है।

ऐसे में यात्रियों को अब तत्काल कोटे और स्पेशल ट्रेनों का सहारा है। सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली से बिहार, लखनऊ, देहरादून, कानपुर जाने वाली ट्रेनों में है। इन रूटों की अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 150 के पार पहुंच गई है। यानी वेटिंग टिकट मिल भी गया तो कंफर्म होना मुश्किल है। कंफर्म टिकट पाने के लिए अब यात्रियों को तत्काल कोटे से ही उम्मीद बची है। हालांकि सीट मिलने की उम्मीद में कुछ लोग वेटिंग टिकट भी ले रहे हैं, ताकि किसी तरह से होली के त्योहार पर घर पहुंच सके।

अधिकारी के मुताबिक, महानंदा एक्सप्रेस, सीमांचल, श्रमजीवी, दिल्ली-सियालदह, फरक्का, अवध-असम एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, सत्याग्रह, वैशाली एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, रीवा एक्सप्रेस, मडुंवाडीह एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, देहरादून एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस में लम्बी वेटिंग है। अधिकारी ने बताया कि चार महीने पहले ही अब ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू हो जाता है।

ऐसे में होली के लिए अधिकांश लोगों ने महीनों पहले ही रिजर्वेशन करा लिया था, लेकिन ऐसे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा जिनका घर जाने का प्रोग्राम बाद में फाइनल हुआ। ऐसे में अब इन लोगों को सिर्फ होली स्पेशल ट्रेनों का ही सहारा रहेगा। रेलवे ने अभी पटना और दरभंगा के लिए दो स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। होली पर कई अन्य शहरों के लिए भी स्पेशल ट्रेनों का तोहफा मिलेगा, जिससे यात्रियों की परेशानी थोड़ी कम हो जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *