Breaking News

1 रुपए का भी खरीद सकते हैं सोना, मोबिक्विक ने लॉन्च किया डिजिटल गोल्ड

नयी दिल्ली ,  डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज प्‍लेटफॉर्म मोबिक्विक ने अपने प्लेटफॉर्म पर डिजिटल गोल्‍ड लॉंच करने की घोषणा की है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि उसके ऐप पर मात्र 60 सेंकेंड में डिजिटल गोल्ड खरीदा जा सकता है। न्यूनतम एक रुपया का 24 कैरेट डिजिटल गोल्ड खरीदा जा सकता है। अभी सिर्फ डिजिटल गोल्ड खरीदने और बेचने की सुविधा दी गयी है लेकिन उसने कहा है कि इस महीने के अंत तक इसमें कुछ नये फीचर भी जोड़े जायेंगे।

उसने कहा कि इसके लिए सेफगोल्ड के साथ करार किया गया है। सेफगोल्ड एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। मोबिक्विक के उपयोगकर्ता खरीदारी के 24 घंटे के बाद किसी भी समय डिजिटल गोल्ड बेच सकता है। इसके परीक्षण के दौरान पिछले 15 दिनों में मोबिक्विक ऐप पर सात किलोग्राम सोना की बिक्री हुयी है और कंपनी ने वर्ष 2019.20 में एक टन सोना बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया है।