1 रुपए में दुकानदार दे रहा 1 साड़ी, अधिकारियों के छूटे पसीने, जानिए क्या है वजह

sariवाराणसी,  वाराणसी के एक शो रूम में कथित रूप से एक रुपए में साड़ी मिलने की सूचना पर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी और रास्ते पर लगे जाम को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सूत्रों के अनुसार वाराणसी के महमूरगंज के एक शो रूम ने योजना चलाकर एक रुपए के नोट के बदले साड़ी दिये जाने का शहर में प्रचार करवाया था।

इसके बाद हजारों की संख्या में महिलायें शो रूम पर पहुंच गयीं जिससे पूरे क्षेत्र में जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शो रूम को बंद करा दिया, जिसके बाद वहां उपस्थित महिलायें आक्रोशित हो गयीं। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर महिलाओं को वहां से हटाकर सड़क पर लगे जाम को हटाया।

Related Articles

Back to top button