इस्लामाबाद, पाकिस्तान में कोरोना वायरस लगातार विकराल होता जा रहा है और 6835 नये मामलों से कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 39 हजार 230 और मृतकों की संख्या 2600 को पार कर गई।
पाकिस्तान मीडिया में रविवार को आयी रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब और सिंध प्रांत देश के वुहान बन गये है। दोनों प्रांतों में कल से 4876 नये मामले आये और कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख चार हजार 119 पर पहुंच गया है। दोनों प्रांतों में संक्रमण से मरने वालों की संख्या पाकिस्तान के कुल 2632 में से 1731 है।
पड़ोसी देश में कुल संक्रमित 139230 और मृतक 2632 हैं। देश में संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 51735 है। पाकिस्तान में संक्रमण से देश के बड़बोले रेलमंत्री शेख राशिद अहमद, पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज अध्यक्ष और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ,पार्टी प्रवक्ता मरियम औरंगजेब और देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद आफरीदी भी वायरस की चपेट में हैं।
पंजाब प्रांत में संक्रमित और मृतक दोनों सर्वाधिक हैं। प्रांत में संक्रमित मरीज 52601 और मृतक 969 हैं। सिंध प्रांत में संक्रमण के मामले 51518 पर पहुंच गये हैं। यहां संक्रमण 816 लोगों की जान ले चुका है। खैबर पख्तूनख्वा संक्रमण और वायरस से मौत के मामले में तीसरे स्थान पर है। प्रांत में 17450 संक्रमित हैं और 661 की मृत्यु हो चुकी है। बलूचिस्तान में 8028 संक्रमण के मामले और 83 मृतक हैं।
राजधानी इस्लामाबाद की स्थिति भी धीरे-धीरे खराब हो रही है। यहां कल के 7163 रोगी की तुलना में 771 बढ़कर 7934 और चार और की मौत से वायरस के 75 शिकार बन चुके हैं। गिलगित बाल्टिस्तान में 1095 संक्रमित और मृतक 12 हैं। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संक्रमण प्रभावित 604 और 12 मृतक हैं। विश्व में कोरोना मामलों का आकलन करने वाले वर्ल्डोमीटर के अनुसार कोरोना मामले में पाकिस्तान 15वें स्थान पर है।