10 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी, आम आदमी पार्टी को दिल्ली मे झटका

नयी दिल्ली ,  दिल्ली के तीनों निगमों के 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी  को आज तगड़ा झटका लगा। राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में भाजपा-अकाली गठबंधन ने सीट जीत ली है. राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में भाजपा-अकाली गठबंधन के मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस की मीनाक्षी चंदीला को 14652 मतों के अंतर से हराया।
आप उम्मीदवार हरजीत सिंह 10243 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

 आज  8 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के नतीजों के लिए मतगणना जारी है. नतीजों पर पीएम नरेंद्र मोदी की लहर का असर साफ दिखाई दे रहा है. हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के राजौरी गार्डन की सीट बीजेपी के खाते में चली गई है और मध्य प्रदेश, राजस्थान और असम में भी बीजेपी आगे है. वहीं कर्नाटक की दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. रविवार को इन सभी सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिन सीटों के नतीजे आज आ रहे हैं-

राज्य निर्वाचन क्षेत्र आगे चल रहे उम्मीदवार आगे चल रही पार्टी
असम धेमाजी रनोज पेगु बीजेपी
हिमाचल प्रदेश भोरांज डॉ अनिल धीमन बीजेपी
मध्यप्रदेश अटेर अरविंद सिंह भदौरिया बीजेपी
मध्यप्रदेश बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह (लल्लू भैया) बीजेपी
पश्चिम बंगाल कांथी दक्षिण चंद्रीमा भट्टाचार्य टीएमसी
राजस्थान ढोलपुर शोभा रानी कुशवाहा बीजेपी
कर्नाटक ननजुंगड़ कलाले एन केशवमूर्ति कांग्रेस
कर्नाटक गुंडलुपेठ एमसी मोहन कुमार उर्फ गीता कांग्रेस
झारखंड लिट्टीपाढ़ा सायमन मरांडी जेएमएम
दिल्ली राजौरी गार्डन मनजिंदर सिंह सिरसा (जीते) बीजेपी

Related Articles

Back to top button