नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी ने आठ राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर हुये उपचुनावों में भारी सफलता हासिल करते हुए पांच सीटें अपनी झोली में डाल ली और कांग्रेस को तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा जबकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की करारी हार हुई है ।
हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने वाली भाजपा ने इन उपचुनावों में भी अपना विजय अभियान जारी रखते हुए हिमाचल प्रदेश की भोरांज, मध्यप्रदेश की बांधवगढ़,असम की धेमाजी, दिल्ली की राजौरी गार्डन और राजस्थान की धौलपुर सीट अपनी झाेली में डाल ली। कर्नाटक में सत्तारुढ़ कांग्रेस ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज कर अपना दबदबा बनाये रखा । वह मध्यप्रदेश के अटेर सीट पर भी अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब रही, हालांकि इस सीट पर भाजपा ने उसे कड़ी टक्कर दी । कांग्रेस प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को मात्र 857 मतों के अंतर से पराजित कर सका ।
पश्चिम बंगाल की कांठी दक्षिण सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने फिर से अपना परचम लहराया जबकि झारखंड में लिट्टीपाड़ा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना कब्जा बनाये रखने में कामयाब रहा ।
दिल्ली के राजौरी गार्डन उपचुनाव में आप को तगड़ा झटका लगा है । उसका उम्मीदवार न केवल तीसरे स्थान पर रहा बल्कि अपनी जमानत भी नहीं बचा सका । यह सीट भाजपा .अकाली गठबंधन के उम्मीदवार मनिदंर सिंह सिरसा ने जीती । यहां कांग्रेस दूसरे स्थान पर रही । पिछले विधानसभा चुनाव में आप ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में 67 सीटें जीती थीं ।
पश्चिम बंगाल की कांठी सीट तृणमूल कांग्रेस जीतने में सफल रही लेकिन वहां भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया और उसका उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहा । पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को यहां नौ प्रतिशत मत मिले थे जो बढ़कर इस बार 30 प्रतिशत हो गया ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपचुनावों में भाजपा को मिली सफलता पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि जनता ने विकास और सुशासन की राजनीति में विश्वास जताया है जिसके लिए वह लोगों को धन्यवाद देते हैं ।