नई दिल्ली , अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर बैंकों से ज्यादा ब्याज पाना चाहते हैं तो हॉकिन्स कुकर्स लिमिटेड की FD एक अच्छा आॅप्शन साबित हो सकती है. यह कंपनी अब फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर एक खास स्कीम लेकर आई है जिसमें आपको बैंक से भी ज्यादा ब्याज पाने का मौका मिलेगा। ऐसे में अगर आप भी बैंक की एफडी से भी ज्यादा ब्याज पाना चाहते हैं तो हॉकिन्स का ये ऑफर आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
यह स्कीम 18 सितंबर 2018 से 30 सितंबर 2018 तक ही खुली रहेगी या फिर कंपनी की अगली सालाना आम बैठक की तारीख तक। इसलिए आपके पास इस मौके का फायदा उठाने का सीमित समय है। कंपनी अपने ऑफर के तहत 12 महीने की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 10.25 फीसद, 24 महीने की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 10.50 फीसद और 36 महीने की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 10.75 फीसद (कम्पाउंडिंग यील्ड 11.3 फीसद तक सालाना) तक का ब्याज दे रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), आईसीआईसीआई बैंक, आरबीएल जैसे बैंकों में अलग-अलग मैच्योरिटी वाली FD पर सर्वाधिक ब्याज दर 8.51 फीसदी सालाना तक है। इस लिहाज से देखा जाए तो हॉकिन्स सबसे ज्यादा ब्याज दे रही है।
कंपनी के इस ऑफर के मुताबिक अगर आप 12 महीने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करवाते हैं तो आपको उसमें 25,000 का न्यूनतम निवेश करना होगा और मैच्योरिटी पर 10.25 फीसद के ब्याज के हिसाब से 27,686 रुपये मिलेंगे.वहीं अगर आप 24 महीने के लिए एफडी करवाते हैं तो भी आपको 25,000 रुपये का न्यूनतम निवेश करना होगा। इस पर 10.50 फीसद के ब्याज के हिसाब से आपको मैच्योरिटी पर 30,814 रुपये मिलेंगे। अगर आप 36 महीने यानी तीन साल के लिए एफडी करवाते हैं तो आपको 25,000 का न्यूनतम निवेश करना होगा। इसमें 10.75 फीसद के ब्याज के हिसाब से आपको 34,465 रुपये की रकम मिलेगी।
कंपनी की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक रेटिंग एजेंसी इकरा ने इस FD को MAA (Stable) रेटिंग दी है। यानी यह हाई क्रेडिट क्वालिटी विद लो क्रेडिट रिस्क वाली स्कीम है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अगर कोई योग्य निवेशक हमारी सावधि जमा योजना में किसी भी राशि का निवेश करने में रूचि रखता है तो उसे कंपनी सचिव या ब्लूचिप कॉर्पोरेट इंवेस्टमेंट सेंटर लिमिटेड को इसकी सूचना देनी होगी। इसके लिए आवेदन फॉर्म कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिसेज या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.hawkinscookers.com पर उपलब्ध हैं।