नीरव मोदी के समुद्र महल से मिली 10 करोड़ के हीरे की अंगूठी और करोड़ो का सामान
March 24, 2018
मुंबई,11,300 करोड़ रुपये के घोटालेबाजों में से एक नीरव मोदी के ठिकानों पर ईडी और सीबीआई की जॉइंट टीम ने छापा मारा. मुंबई के समुद्र महल में नीरव के ठिकाने पर छापे में महंगे गहने और महंगे सामान बरामद हुए हैं. छापे के दौरान 10 करोड़ की एक अंगूठी भी मिली है. इसके अलावा 10 करोड़ रुपये की कीमत की पेटिंग्स भी मिली हैं. इस छापे में अभी तक 27 करोड़ की बरामदगी हुई.
प्रवर्तन निदेशालय और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन पिछले तीन दिनों से नीरव मोदी के घर की छानबीन कर रही थी. लंबी चली छानबीन में कई कीमती चीजें मिली हैं. कई एंटीक जूलरी और पेंटिंग्स मिली, जिनकी कीमत करोड़ों में है। साथ ही 1.40 लाख रुपये की घड़ी और 10 करोड़ रुपये की अंगूठी बरामद हुई
नीरव मोदी से जुड़ी कई चीजों को पहले भी जब्त किया गया था. तब ईडी ने कई कीमती घड़ियां बरामद की थीं. इन्हें 176 स्टील की अलमारियों के अंदर 158 डिब्बों और 60 प्लास्टिक के बक्सों में भरकर रखा गया था. नीरव और उनकी कंपनियों की 9 महंगी आलीशान कारों को भी जब्त किया जा चुका है. उन कारों में करीब 6 करोड़ रुपये की रोल्ज रॉयल गोस्ट भी शामिल है. नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चैकसी ने पीएनबी बैंक की एक ब्रांच को 11,300 करोड़ रुपये की चपत लगाई है. फिलहाल दोनों अपने बाकी परिवार के साथ देश से बाहर हैं. दोनों ने जांच में सहयोग करने और भारत लौटने से भी इनकार कर दिया है.