इंडोनेशिया में भूस्खलन से 10 की मौत

जकार्ता, इंडोनेशिया के कालीमंतन प्रांत में सोमवार तड़के हुए भूस्खलन में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है।

प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी सामटो की आपातकालीन इकाई के प्रमुख ने बताया कि तारकान शहर में तीन स्थानों पर भूस्खलन से भारी तबाही हुई है।

राष्ट्रीय खोज और बचाव विभाग के प्रवक्ता जुसुफ लातिफ ने बताया कि प्राकृतिक आपदा के बाद बचावकर्मी तुरंत राहत एवं बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए है। श्री लाफित ने बताया कि हमारे दल और अन्य लोगों ने 10 शव बरामद किया है। सैनिक, पुलिसकर्मी, आपदा प्रबंधन एजेंसी के कर्मी और स्वयंसेवक भी राहत और बचाव अभियान में जुटे हुए है।

Related Articles

Back to top button