Breaking News

चीन में कोरोना के 10 नये मामले

चीन में कोरोना के 10 नये मामले

बीजिंग, चीन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 10 नये मामले दर्ज किए गए हैं और ये सभी मामले विदेशी नागरिकों से जुड़े हुए हैं।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि देश में शनिवार तक विदेशी नागरिकों से संबंधित करोना के 2,635 मामले हो गये।

देश में पाये गए विदेश नागरिकों से संबंधित नये मामलों में से तीन शंघाई,दो झेजियांग तथा, तियांजिन, हेनान, ग्वांडोंग, गुआंग्शी तथा शानक्शी में क्रमशः एक-एक मामला दर्ज किए गए।

स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि अभी तक 2,484 विदेशी नागरिकों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं 151 वदेशी मरीज वभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। अभी तक किसी भी वदेशी नागरिक की कोरोना से मौत नहीं हुई है।