Breaking News

चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्वदेशी जागरण मंच के 10 लोग हिरासत में

नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने यहां चीनी दूतावास के बाहर बुधवार को प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे कुछ पूर्व सैनिकों को समझाकर वापस भेज दिया जबकि तीन मूर्ति गोल चक्कर के पास से स्वदेशी जागरण मंच के 10 सदस्यों को हिरासत में लिया है।

नयी दिल्ली जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने बताया कि शहीद कल्याण संगठन के बैनर तले 6-7 पूर्व सैनिक चीन के दूतावास के पास प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए। पुलिस ने इन लोगों को समझाकर यहां से जाने का आग्रह किया, उसके बाद सभी दूतावास के पास से तत्काल चले गए।

उन्होंने कहा कि चीन के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच के 10 लोग तीन मूर्ति गोल चक्कर के पास पहुंच गए जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सोमवार की रात गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए।