Breaking News

10 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी, आम आदमी पार्टी को दिल्ली मे झटका

नयी दिल्ली ,  दिल्ली के तीनों निगमों के 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी  को आज तगड़ा झटका लगा। राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में भाजपा-अकाली गठबंधन ने सीट जीत ली है. राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में भाजपा-अकाली गठबंधन के मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस की मीनाक्षी चंदीला को 14652 मतों के अंतर से हराया।
आप उम्मीदवार हरजीत सिंह 10243 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

 आज  8 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के नतीजों के लिए मतगणना जारी है. नतीजों पर पीएम नरेंद्र मोदी की लहर का असर साफ दिखाई दे रहा है. हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के राजौरी गार्डन की सीट बीजेपी के खाते में चली गई है और मध्य प्रदेश, राजस्थान और असम में भी बीजेपी आगे है. वहीं कर्नाटक की दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. रविवार को इन सभी सीटों पर उपचुनाव हुए थे, जिन सीटों के नतीजे आज आ रहे हैं-

राज्यनिर्वाचन क्षेत्रआगे चल रहे उम्मीदवारआगे चल रही पार्टी
असमधेमाजीरनोज पेगुबीजेपी
हिमाचल प्रदेशभोरांजडॉ अनिल धीमनबीजेपी
मध्यप्रदेशअटेरअरविंद सिंह भदौरियाबीजेपी
मध्यप्रदेशबांधवगढ़शिवनारायण सिंह (लल्लू भैया)बीजेपी
पश्चिम बंगालकांथी दक्षिणचंद्रीमा भट्टाचार्यटीएमसी
राजस्थानढोलपुरशोभा रानी कुशवाहाबीजेपी
कर्नाटकननजुंगड़कलाले एन केशवमूर्तिकांग्रेस
कर्नाटकगुंडलुपेठएमसी मोहन कुमार उर्फ गीताकांग्रेस
झारखंडलिट्टीपाढ़ासायमन मरांडीजेएमएम
दिल्लीराजौरी गार्डनमनजिंदर सिंह सिरसा (जीते)बीजेपी