इजरायल में प्रतिबंध हटने के बाद कोरोना के 100 नये मामले सामने आये

तेल अवीव, इजरायल में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर लगे लॉकडाउन को हटाये जाने के बाद पिछले 24 घंटों में 100 से अधिक मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,619 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार इजरायल में इस बीमारी से संक्रमित अधिक संख्या पिछले हफ्ते पार हो चुकी है ऐसे में पिछले सप्ताह खाद्य सेवाओं और स्विमिंग पूल को फिर से शुरू करने के साथ बाकी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं।

अभी 2006 सक्रिय मामले हैं और 32 मरीजों को गहन चिकित्सा देखभाल में रखा गया है। पिछले 24 घंटों मेें इस बीमारी से कोई मौत नहीं होने के कारण मृत्यु का आंकड़ा 285 पर स्थिर है। प्रधानमंत्री कार्यालय से एक कर्मचारी के संक्रामण होने की खबर सामने आयी है।

Related Articles

Back to top button