कोरिया सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (केसीडीसी) की तरफ से आज जारी नये आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। कोरोना वायरस के 153 रोगी राजधानी सोल से करीब 300 किलोमीटर दूर डाएगु में हैं। दक्षिण कोरिया में पिछले केवल तीन दिनों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। बुधवार को 20 और गुरुवार को 53 नये मामलों की पुष्टि हुई थी।
देश में तीन जनवरी से 16,000 से अधिक लोगों को कोरोना वायरस की जांच की गई है जिनमें से 13,016 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 3,180 लोगों की जांच अभी की जा रही है। 17 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।