मुंबई, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘दबंग 3’ का पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी वाली फिल्म ‘दंबग 3’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस मोशन पोस्टर में सलमान खान ‘दंबग’ स्टाइल में चलते नजर आ रहे हैं और उनके साथ फिल्म का टाइटल म्यूजिक चल रहा है। सलमान ने इंस्टग्राम पर पोस्टर शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने फैंस को स्वागत करन के लिए कहा है।
पोस्टर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, आ रहे हैं चुलबुल रॉबिन हुड पांडे.. ठीक 100 दिन बाद। स्वागत तो करो हमारा! ‘दंबग 3’ हिंदी के अलावा तीन और भाषाओं में तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी रिलीज होगी। ‘दबंग 3’ से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर बॉलीवडु में डेब्यू करने वाली हैं। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी।