Breaking News

थाईलैंड में कोरोना के 102 नये मामले, तीन की मौत

बैंकाॅक, थाईलैंड में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 102 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,169 हो गई है तथा तीन लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 23 हो गयी है।

राष्ट्रीय कोविड-19 प्रतिक्रिया केंद्र के प्रवक्ता ताविसीन विसानुयोथिन ने रविवार को बताया कि संक्रमण के 102 नए मामले दर्ज किए गए हैं तथा तीन और लोगों की मौत हो गई है। थाईलैंड में प्रकोप की शुरुआत के बाद से अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,169 हो गयी है और मरने वालों की संख्या 23 पर पहुंच गयी है।

उन्होंने बताया कि देश में सामने आये मामलों में से अधिकांश विदेश से लौटे कोरोना संक्रमितों अथवा देश के भीतर ही संक्रमण के ज्ञात समूहों के संपर्क में आये थे। प्रवक्ता ने बताया कि जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनमें से एक स्विट्जरलैंड का 84 वर्षीय नागरिक है, दूसरा एक 46 वर्षीय थाई नागरिक जो हाल ही में ब्रिटेन की यात्रा से लौटा था तथा एक अन्य 30 वर्षीय थाई नागरिक है जिसे देश में ही किसी तरह यह संक्रमण लग गया। उन्होंने बताया कि 60 निजी अस्पताल भी अब सरकारी और सैन्य अस्पतालों की ही तरह मरीजों का इलाज करने के लिए तैयार हैं।