काबुल, अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 105 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसके साथ ही इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 36,473 हो गयी है।
सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 408 लोगों की कोरोना की जांच की गयी, जिनमें से 105 इससे संक्रमित पाये गये। वहीं इस दौरान इस महामारी के कारण एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1271 हो गया है।
देश में 31 और लोगों के ठीक होने के बाद 25389 लोग इस जानलेवा विषाणु से निजात पा चुके हैं।