Breaking News

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 1062 नये मामले, 12 और लोगों की मौत

विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1062 नये मामले सामने आये हैं और इस दौरान 12 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 22259 हो गई है। वहीं इस संक्रमण के कारण राज्य में अब तक 264 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को जारी बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में मंगलवार सुबह नौ बजे से आज सुबह नौ बजे तक 27643 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिनमें से 1062 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये हैं। इन में से 1051 लोग आंध्र प्रदेश के निवासी है, जबकि नौ लोग देश के अन्य राज्यों तथा दो विदेशी नागरिक शामिल है। राज्य में 10894 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है, जबकि 11101 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों में सबसे से अधिक कुर्नूल जिले में 2722, अनंतपुर जिले में 2568, पूर्वी गोदावरी जिले में 2015, गुंटूर जिले में 2435, कृष्णा जिले में 1968, कडपा जिले में 1440 तथा पश्चमी गोदावरी जिले में 1366 मामले शामिल हैं। राज्य में अब तक 1077733 लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है.