इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 56 नये संक्रमितों के मामले सामने आने के पश्चात यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1085 तक जा पहुंची है। इसी के साथ यहां कोरोना वायरस से दो पुरुषों की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा 57 पहुंच गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कल रात जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार यहां संक्रमितों की संख्या 1029 थी जो बढ़कर 1085 हो गयी। इसी क्रम में यहां एक 55 वर्षीय पुरुष और एक 75 वर्षीय वृद्ध की मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या आधिकारिक रूप से 57 तक जा पहुंची है।
सीएमएचओ के अनुसार महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में स्थित वायरोलॉजी
प्रयोगशाला में कुल 311 सैंपलों को जांचा गया है, जिसमें 56 संक्रमित पाये गये हैं। जबकि शेष 225 सैंपल ‘कोविड 19’ की जांच में असंक्रमित (निगेटिव) पाये गये हैं। साथ ही 35 रोगियों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। अब तक कुल 107 रोगियों को स्वस्थ्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक इंदौर जिले में 05 हजार 01 सौ 53 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो सकी है। वर्तमान में यहां 921 संक्रमित रोगियों का उपचार जारी है। बताया गया है कि यहां अस्थायी रूप से बनाए गए क्वारेनटाइन सेंटर में 814 रोगियों को चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है।