नेपाल में कोरोना के 109 नए मामले, इन छह जिलों मे एक भी संक्रमित नहीं

नेपाल में कोरोना के 109 नए मामलों की पुष्टि

काठमांडू , नेपाल में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 109 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश कोरोना संक्रमितों की संख्या शनिवार को 18,483 पहुंच गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए कहा कि देश में दर्ज किये गए कुल मामलों में से 13,053 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी हैं और वर्तमान में देश में कोरोना के 5,385 सक्रिय मामले हैं।

इसके अलावा छह जिले ऐसे भी है जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। भोजपुर, पँचचर, संखुवासभा, रसुवा, मनांग और मस्टैंग जिले में कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं है जबकि रौतहत, कैलाई और बजुरा जिले में कोरोना के 500 से अधिक सक्रिय मामले हैं।

देश में एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गयी है। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना के 133 नए मामले दर्ज किए गए थे।

Related Articles

Back to top button