मेघालय राजभवन में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले, कुल संक्रमित 41

शिलांग, मेघालय के राजभवन में 11 और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने से राज्यपाल भवन में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। राजभवन के अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी।

मेघालय के राज्यपाल सत्य पाल मलिक कोरोना परीक्षण में नेगेटिव पाए गए हैं। राज भवन के एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया, “राज भवन में रविवार को 11 अन्य लोगों के कोरोना परीक्षण में पॉजिटिव पाए जाने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। ”
संक्रमित हुए लोगों में राज्यपाल मलिक के दो एडीसी में से एक हैं, इसके अलावा उप सचिव, राजभवन नियंत्रक, राजभवन का लेखाकार और एक अन्य अधिकारी शामिल है।
उन्होंने कहा, “राज्यपाल की कोरोना जांच भले नेगेटिव आई है लेकिन उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा है।” इसके अलावा राज भवन के प्रवेश द्वार और पीछे के द्वार को बैरिकेडेड किया गया है। इससे पहले राज्यपाल के सचिव प्रवीण बाख्शी आरटी-पीसीआर टेस्ट में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे लेकिन वह रविवार को हुए सीबीएनएएटी जांच में नेगेटिव पाए गए।

Related Articles

Back to top button