औरंगाबाद, महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस महामारी के 1109 नए मामले दर्ज किए गए है तथा 28 लोगाें की मौत हुई है।
इसी के साथ इन जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,009 हो गई है तथा इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 968 हो गई। राहत की बात यह है कि अभी तक कुल 18,671 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों और कोविड देखभाल केंद्रों में शेष सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार औरंगाबाद में सबसे अधिक 283 मामले और नौ मौत, नांदेड़ में 168 मामले और छह मौतें, तथा लातूर में 170 मामले और एक मौत हुई है। उस्मानाबाद में 191 मामले , जालना में 77 मामले और पांच मौत, परभणी में 38 मामले पांच मौत, बीड में 124 मामले और दो मौत, तथा हिंगोली जिले में 58 मामले सामने आए हैं।