जयपुर, राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के सोमवार को 1145 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर लगभग 45 हजार 555 पहुंच गई वहीं तेरह और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों का आंकड़ा भी 719 पहुंच गया।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक नए मामले जोधपुर और अलवर में 141-141, कोटा में 130, राजधानी जयपुर में 124, नागौर में 78, बूंदी में 70, बाड़मेर में 65, अजमेर में 52, सीकर में 84, बीकानेर में 38, भरतपुर में 35, उदयपुर में 31, सवाई माधोपुर में 30, चित्तौड़गढ़ में 25, टोंक में 19, भीलवाड़ा में 15, प्रतापगढ़ में नौ, झुंझुनू में आठ, झालावाड़ में सात, जैसलमेर में छह, सिरोही और दौसा में पांच-पांच, करौली में तीन, हनुमानगढ़ में दो, राजसमंद और धौलपुर में एक-एक नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये।
अब तक 719 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 206 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 81, भरतपुर में 54, अजमेर में 50, कोटा में 37, बीकानेर में 42, नागौर में 31, पाली में 31, धौलपुर में 15, उदयपुर में 12 और सिरोही में 11 मरीजों की जान गई है।
राज्य में अब तक जोधपुर में 7286, जयपुर में 5798, भरतपुर में 2692, पाली में 2752, अलवर में 4373, बीकानेर में 2146, नागौर में 1559, अजमेर में 2117, कोटा में 2085, उदयपुर में 1365, धौलपुर में 1288, बाड़मेर में 1545, जालौर में 1178, सिरोही में 904, सीकर में 1190, डूंगरपुर में 618, चूरू में 683 संक्रमित हैं।
राज्य में कोरोना की जांच के लिए अब तक 15 लाख 84 हजार 925 सैंपल लिए गए जिनमें 15 लाख 38 हजार 352 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 1018 की रिपोर्ट आनी शेष है तथा 12785 एक्टिव केस है। राज्य में अब तक 31 हजार 458 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 29 हजार 931 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं।