बिहार में 1147 आए कोरोना की चपेट में, कुल संक्रमित हुए 165371

पटना, बिहार के सभी अड़तीस जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोविड-19 के 1147 नए मामलों की पुष्टि से राज्य में संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख 65 हजार 371 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 17 सितंबर की जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पटना जिले में सबसे अधिक 199 नए संक्रमित मिले हैं। इससे यहां पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 25083 हो गई है, जो राज्य के कुल संक्रमितों का 15.16 प्रतिशत है।

विभाग के अनुसार सहरसा में 60, पूर्णिया में 53, सुपौल में 49, पश्चिम चंपारण, भागलपुर और अररिया में 46-46, सारण में 42, मुजफ्फरपुर और नालंदा में 41-41, मधुबनी में 37, रोहतास में 36, मुंगेर में 35, कटिहार में 33 किशनगंज में 32, पूर्वी चंपारण में 30, बांका में 29, अरवल में 24, गोपालगंज में 23, भोजपुर और दरभंगा में 21-21, बेगूसराय में 20, गया में 19, वैशाली में 17, बक्सर और मधेपुरा में 16-16, सीतामढ़ी में 15, शेखपुरा और समस्तीपुर में 13-13,जमुई में 12, लखीसराय, सीवान और नवादा में 10 10 जहानाबाद में नौ, कैमूर में आठ, औरंगाबाद में छह और शिवहर में चार लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं।

इसी तरह बिहार से बाहर के चार लोगों का पटना में और एक का नवादा में सैंपल जांच के लिए लिया गया। जांच में ये सभी कोरोना संक्रमित पाए गए।

Related Articles

Back to top button