Breaking News

वाराणसी में 116 नये कोरोना संक्रमित

वाराणसी, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को कोरोना संक्रमित 116 नये मामले प्रकाश में आये जिसे मिलाकर जिले में कोविड 19 से पीड़ित मरीजों की संख्या दस हजार के पार हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले में 116 और लोगों में जानलेवा वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10,228 हो गया। अब तक 8,270 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि 172 की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 1,842 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है।