कोटा, राजस्थान के कोटा जिले में आज सुबह कोरोना के 118 नये मामले सामने आने से इनके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3200 के पास पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार नये मामलों के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3190 हो गई। नये मामलों में पहली बार एक रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) का सुरक्षाकर्मी भी शामिल है। इसके अलावा सिटी पुलिस लाइन और ग्रामीण पुलिस लाइन का एक-एक जवान भी कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं।
कोटा में पांच मरीज बजरंग नगर की वसुंधरा विहार कॉलोनी में और चार रोगी गुमानपुरा की संगम होटल की गली में मिले हैं। अन्य रोगी शहर के विभिन्न आवासीय क्षेत्रों से मिले हैं। हालांकि जिले में करीब 1500 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।