ब्यूनस ऑयर्स , अर्जेंटीना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 11,905 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 5,24,198 हो गयी है।
अर्जेंटीना के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार देर रात एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। इससे एक दिन पहले देश में कोरोना संक्रमण के 12,259 नये मामले सामने आये थे जबकि 254 मरीजों की मौत हुई थी।
वक्तव्य के मुताबिक इस दौरान कोविड-19 से 250 मरीजों की मौत होने से अर्जेंटीना में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10,907 हो गयी है।
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 11 मार्च को कोरोना वायरस (कोविड-19) को महामारी घोषित किया था। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के 2.80 करोड़ से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महामारी से नौ लाख से अधिक लोगाें की मौत हो चुकी है।