12वें दक्षिण एशियाई खेलों का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रम के साथ

asian-games-650_650x488गुवाहाटी, रंगारंग कार्यक्रम के साथ 12वें दक्षिण एशियाई खेलों का शुभारंभ हुआ ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम पर 12 दिवसीय इन खेलों के आगाज का ऐलान किया। प्रधानमंत्री  ने खचाखच भरे स्टेडियम में कहा कि मैं 12वें दक्षिण एशियाई खेलों के उद्घाटन का ऐलान करता हूं।

कई कारणों से बार-बार टले ये खेल चार साल के विलंब के बाद दक्षिण एशियाई ओलंपिक परिषद के तत्वावधान में हो रहे हैं।गुवाहाटी और शिलांग में हो रहे इन खेलों में भारत के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के 2600 खिलाड़ी भाग लें रहे हैं। इन खेलों में 23 विधाओं की 228 स्पर्धाएं होंगी। सभी में पहली बार पुरुष और महिला वर्ग के मुकाबले होंगे। इस बार 228 स्वर्ण, 228 रजत और 308 कांस्य दाव पर लगे होंगे। भारत का 521 सदस्यीय दल इनमें भाग ले रहा है जिनमें 245 महिलाएं हैं।

इस मौके पर असम और मेघालय के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और आईओए अध्यक्ष एन रामचंद्रन मौजूद थे।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button