नई दिल्ली, सेल्फी प्रेमियों के लिये एक बुरी खबर है,सभी राष्ट्रीय स्मारकों के सामने सेल्फी और पिक्चर्स लेने पर सरकार ने एक सप्ताह के लिये रोक लगा दी है। स्वतंत्रता दिवस नजदीक है और इससे पहले देश की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पर्यटन मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है।
इस एडवाइजरी के मुताबिक, 12 अगस्त से सभी राष्ट्रीय स्मारकों के सामने सेल्फी और पिक्चर्स नहीं ली जा सकेगी। यह आदेश 18 अगस्त तक मान्य होगा। मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस और भारत पर्व को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश जारी किए हैं। इस बार सुरक्षा कारणों की वजह से हर जगह कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। आईएसआईएस के अलावा दूसरे आतंकी संगठनों के कारण भी एजेंसियां पहले से कई ज्यादा चौकस हो गई हैं। आईबी अल कायदा को भी लेकर काफी आशंकित हैं। आईबी का मानना है कि ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को दोगुना रखना पड़ेगा।