बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार को 12 और कोराना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 342 है, इनमें से 13 की मौत हो गई जबकि 122मरीज ठीक हो चुके है ।
सीएमओ डॉक्टर भवतोस शंखधर के अनुसार जिले में नए मरीज खुर्जा ,सिकंदराबाद ,पहासू और खानपुर के इलाके के रहने वाले है। इनमें कई प्रवासी मजदूर भी शामिल है । अलीगढ़ अस्पताल में बीते दिन खुर्जा निवासी एक महिला की मौत हुई थी। उसके बाद सैंपल जांच को भेजा गया जो कोराना पॉजिटिव मिला है, इसे मिलाकर जिले में कोराना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।
उन्होंने बताया की 122 मरीज अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं और 207 मरीजो का कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है। जिले में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। जहां आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी है जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति भी जिला प्रशासन की देखरेख में हो रही है ।