कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण के 12 नये मामले
March 28, 2020
बेंगलुरु,कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान 12 और लोगों के कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद कुल पीड़ितों की संख्या 76 हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस की चपेट आये तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पांच मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। इसके अलावा 68 लोगों को अस्पतालों में आइसोलेशन में रखा गया है।
राज्य में पूर्ण लॉकडाउन है और इस स्थिति में राज्य सरकार ने प्रवासी मजदूरों को राहत उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाए हैं। सरकार ने इंदिरा कैंटीन फिर से खोलने के आदेश जारी किए हैं , जहां रियायती दरों पर भोजन की आपूर्ति की जायेगी।
मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कोरोना वायरस के प्रकोप को मद्देनजर राज्य स्तरीय टॉस्क फोर्स के सदस्यों की बैठक ली और प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।