महाराष्ट्र में कोरोना के 12 नये मामले, 215 संक्रमित
March 30, 2020
मुंबई, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर जारी है और सोमवार को यहां इसके संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 215 हो गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 12 में से पांच मामले पुणे, मुंबई में तीन, नागपुर में दो और कोल्हापुर-नासिक में एक-एक मामला सामने आया है। राज्य में इस महामारी से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जो पूरे देश में सर्वाधिक है।
अधिकारियों के मुताबिक इस समय कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मुंबई में 88, पुणे में 42, सांगली में 25, ठाणे में 23, नागपुर में 16, अहमदनगर में पांच, यवतमाल में चार, सतारा और कोल्हापुर में दो, जबकि नासिक, रतनागिरी, औरंगाबाद, सिंधुदुर्ग, गोंडिया, बुलधाना और जलगांव में एक-एक मामला है।
राज्य में अब तक 38 मरीजों के पूरी तरह से ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। राज्य में 17,151 लोगों को उनके घरों में क्वारंटीन में रखा गया है जबकि 960 लोगों को अलग-अलग संस्थानों में क्वारंटीन में रखा गया है।
गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना से अबतक 29 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1071 लोग संक्रमित हैं। अबतक महाराष्ट्र में सर्वाधिक आठ लोगों की मौत हुई है।