सोल, दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 12 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 11,122 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (केसीडीसी) के अनुसार दक्षिण कोरिया में अब तक 10,135 (91 फीसदी संक्रमित) पूरी तरह स्वस्थ हो गये हैं।
केसीडीसी ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान एक और संक्रमित की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या 264 हो गई है। इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 69 लोगाें को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस महामारी के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्रों ने 20 मई से स्कूल जाना शुरू कर दिया है लेकिन कुछ शहरों में संक्रमण के नये मामले आने के बाद छात्रों को वापस घर भेज दिया गया।
दक्षिण कोरिया में मई की शुरुआत तक कोरोना वायरस के बहुत कम मामले सामने आये थे लेकिन इसके बाद एक संक्रमित व्यक्ति के सोल में कई नाइट क्लब और बार में जाने के बाद देश में संक्रमिताें की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखी गई।